Tadke Wali Chai: मार्केट में आई तड़के वाली चाय, वीडियो देख टूटा टी लवर्स का दिल
Tadke Wali Chai: भारत में चाय काफी पसंद की जाती है. चाय का एक वीडियो सामने आया है जिसे देख चाय लवर्स का गुस्सा अपने सातवें आसमान पर पहुंच गया है और सोशल मीडिया में जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं. दरअसल दुकानदार ने चाय में मक्खन से तड़का लगा दिया है तड़के वाली चाय का ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.