श्रद्धा कपूर ने कजन की गोदभराई में लगाए खूब ठुमके, खूबसूरती से ढाया कहर, Video हुआ Viral
श्रद्धा कपूर ने अभी हाल ही में अपने चचेरे भाई प्रियांक शर्मा की पत्नी शाज़ा मोरानी की गोद भराई में खूब रंग जमाया. इसी फंक्शन से श्रद्धा का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में श्रद्धा पंजाबी गाने पर जोरदार ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं. श्रद्धआ की इस दौरान खूबसूरती भी देखते बन रही हैं. श्रद्धा की तस्वीरें और ये वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं.