Shri Ram Janmabhoomi के पुजारी ने कहा- हमे राहुल गांधी को करना चाहिए दंडवत,अकेला नौजवान कर रहा है देश को जोड़ने का काम
Jan 04, 2023, 17:55 PM IST
Bharat Jodo Yatra अब उत्तर प्रदेश पहुंच गई है, ये यात्रा अभी तक कई राज्यों से गुजर चुकी है. Rahul Gandhi के इस भारत जोड़ो की कई लोगों ने सराहना की है, अब इस अभियान की ShRI Ram Janmabhoomi Teerth Trust के महासचिव Champat Rai ने भी सराहना की साथ ही ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष Govind Dev Giri और मंदिर के मुख्य पुजारी ने भी तारीफ की है.