सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में बड़ा अपेडट, सिंगर अफसाना खान से NIA ने की पूछताछ
Oct 25, 2022, 23:20 PM IST
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला केस में नया अपडेट सामने आया है. NIA ने मशहूर पंजाबी प्लेबैक सिंगर अफसाना खान को गैंगस्टर-टेररिस्ट सिंडिकेट केस में समन किया. मंगलवार को अफसाना खान से 5 घंटे तक NIA ने पूछताछ की. अफसाना सिंगर सिद्धू मूसेवाला की करीबी थीं.