Longest Hair World Record: लड़के के इतने लंबे बाल की बन गया World Record!
Sep 19, 2023, 18:39 PM IST
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के सिदकदीप सिंह चहल (Sidakdeep Singh Chahal) अपने लंबे बालों की वजह से चर्चा में हैं. उनके बाल इतने लंबे हैं कि उन्होंने इसके लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है. सिदकदीप सिंह की उम्र अभी 15 साल है. उनके बालों की लंबाई 4 फीट 9.5 इंच है.