Raju Punjabi: मेरी सनी देओल सी बॉडी है... देखिए ये राजू पंजाबी की आखिरी पोस्ट
Aug 22, 2023, 16:37 PM IST
Raju Punjabi: Singer Raju Punjabi: हरियाणवी के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी (Raju Punjabi) का हिसार के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. राजू पंजाबी द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में 'हवा बनाई ठाढ़ी रे मेरी सनी देओल सी बॉडी रे...' सॉन्ग बैक ग्राउंड म्यूजिक में बज रहा है. इस वीडियो को फैंस ने काफी पसंद किया है.