Video: कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के गायन शैली का यह टैलेंट देखा क्या! मंत्री ने गाया ये भजन
Arjun Ram Meghwal Song Video: कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मशहूर कथाकार रामभद्राचार्य से मुलाकात की. इस दौरान कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कथाकार से मुलाकात करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. अपने 3 मिनट के वीडियो में गायन शैली का अद्भुत नमूना मंत्री ने बीकानेरी राग में पेश किया है. उनके साथ वीडियो में रामभद्राचार्य भी हैं जो उनके साथ भजन गुनगुनाते देखे जा सकते हैं. उन्होंने बीकानेरी राग में 'प्रभु मेरे अवगुण चित ना धरो; समदर्शी प्रभु नाम तिहारो, चाहो तो पार करो' गाया. मेघवाल की आवाज में गाया भजन सुन राम भद्राचार्य महाराज भी मंत्रमुग्ध हो गए और उन्हीं के साथ गनगुनाने लगे.