जानिए सोशल मीडिया पर सब क्यों हंस रहे इस शख्स पर?
Jun 21, 2022, 07:20 AM IST
अब हर कोई स्टंट करने में महारत तो हासिल नहीं कर सकता! लेकिन ये बात इस शख्स को कोई समझा पाता, उससे पहले ही हो गया ये हादसा. अपने दोस्तों के साथ में दिख रहा शख्स रोलर स्केटिंग करते हुए पार्किंग लॉट में जा रहा होता है. स्टंट करने के चक्कर में जब शख्स हन्ड्रेल पर कूदकर करतब दिखाने की कोशिश करता है. मगर हर कोई ऋतिक रोशन तो है नहीं कि धूम मचा दे, शख्स नीचे पहुंचते-पहुंचते धड़ाम से गिर जाता है.