लड़का हुआ नौसिखियापन का शिकार, जबरदस्त है ये वायरल वीडियो
Jul 13, 2022, 14:25 PM IST
सभी दोस्त स्केटिंग पार्क में जमकर मस्ती कर रहे थे. एक लड़का स्टंट्स को रिकॉर्ड कर रहा था. इस बीच ग्रे टी शर्ट पहना लड़का अपने स्केटिंग स्कूटर को चलाते हुए लाता है और सीढ़ियों की रेलिंग पर स्लाइड करने लगता है. रेलिंग की शुरुआत में ही लड़का लड़खड़ा कर गिर जाता है, जिसका वीडियो उसके दोस्त सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं.