समंदर में `डॉल्फिन्स पॉड` की अटखेलियों ने बना दिया माहौल, वायरल हुआ वीडियो
Jul 16, 2022, 18:10 PM IST
कुछ सैलानी समंदर में घूमने निकले थे तो इसी दौरान उनका सामना डॉल्फिन्स पॉड से हुआ. समुद्री तट से दूर डॉल्फिन्स के इस समूह को देखने दो लोग जेट-स्की पर उनके पीछे-पीछे चले आ रहे थे. आप भी इस शानदार नजारे को अपनी आंखों से देखिए और नजारे का लुत्फ उठाएं.