सर्दी के मौसम में एक चूक और पड़ सकते हैं लेने के देने, हादसे का वीडियो वायरल
Jul 01, 2022, 20:40 PM IST
सर्दी के मौसम का लुत्फ उठाने के लिए ज्यादातर लोग पहाड़ों पर स्कीइंग करने निकल पड़ते हैं, ऐसे ही एक शख्स स्कीइंग करने पहाड़ों पर निकला था. रोप कन्वेयर पर बैठकर शख्स आधे रास्ते पहुंचा ही था कि उसके नीचे जमीन के गुजर रही हॉट वाटर पाइप लाइन फट जाती है. शख्स वहीं रोप कन्वेयर पर फंस जाता है और काफी देर तक गरम पानी की बौछार झेलता रहता है. बाकी लोगों की सुरक्षा के लिए कन्वेयर को रोक दिया जाता है.