सर्दी के मौसम में स्कीयर का अनोखा स्टंट, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
Jun 19, 2022, 11:10 AM IST
सर्दी के मौसम में लोग दुनिया भर में घूमने और जोखिम भरे काम करने दुनिया के कोने-कोने में पहुंच जाते हैं. ऐसा ही एक वाकया एक स्कीयर का है जो क्लिफ जंपिंग करते वक्त एक पहाड़ पर से लंबी छलांग लगाकर नीचे पहुंच जाता है. नीचे जमी बर्फ की परत इतनी गहरी होती है कि स्कीयर सीधा बर्फ के अंदर घुस जाता है. उसके साथ आए उसके दोस्त झट से नीचे पहुंचकर अपने दोस्त को बर्फ से बाहर निकालते हैं.