स्काई डाइवर्स के साथ हजारों फीट ऊपर हवा में हुआ हादसा, वीडियो देख दहल जायेंगे आप
Jun 06, 2022, 19:35 PM IST
स्काई डाइवर्स का एक समूह हजारों फिट हवा में स्काई डाइविंग करने निकला था. किसी खराबी के चलते स्काई डाइवर्स के एक समूह का प्लेन हवा में ही एक दूसरे स्काई डाइविंग प्लेन के साथ जा टकराता है. टक्कर के तुरंत बाद दोनों प्लेन में भयंकर आग लग जाती है, जिसकी वजह से सारे स्काई डाइवर्स की जान खतरे में पड़ जाती है.