नन्ही सी बच्ची जो तैरना नहीं जानती, गिरी पूल में, सांसें रोक देने वाला वीडियो
Tue, 28 Jun 2022-5:25 pm,
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक घर में एक छोटी सी बच्ची पूल के पास घूम रही है. वहीं नजदीक में उसका भाई बैठा है और पिता आराम कर रहा है. बच्ची खेलते-खेलते पूल के पास जाती है और उसमें उतर जाती है. लेकिन बच्ची तैरना नहीं जानती है . संयोग से उसी वक्त उसका भाई देखता है और पिता भागकर आता है और उसे पानी से निकाल लेता है. बच्ची की जान बच जाती है लेकिन वीडियो देखकर लोग एकबारगी डर जा रहे हैं.