बच्चे ने दी जिदगी की सीख, तमाम कोशिशों और नाकामयाबी के बाद भी नहीं मानी हार !
Aug 23, 2022, 13:55 PM IST
वीडियो में एक बच्चा स्केटबोर्ड के सहारे सीढ़ियों से स्टंट कर रहा है. वो सिर पर हेलमेट लगाए, स्केटबोर्ड के ज़रिये सीढ़ी से नीचे आने की कोशिश कर रहा है. इस कोशिश में वो कई बार फेल होता है. कभी ऊपर से तो कभी थोड़ी दूर चलने के बाद बच्चा नीचे गिर जाता है. तमाम कोशिशों और नाकामयाबी के बाद आखिरकार बच्चा स्टंट को कर लेता है और वो इस पर काफी खुश भी होता है.