छोटा हैमस्टर अपने मुंह में गाजर भरता हुआ दिखा, देखें दिलचस्प और मजेदार वीडियो
Nov 05, 2022, 17:15 PM IST
वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो लगातार अपने मुंह में छोटी-छोटी कई गाजर भरे जा रहा है. खास बात ये है कि ये बड़ा चूहा बिना कुचले ही इन गाजरों को अपने मुंह के अंदर ठूस रहा है. उसका मुंह फूले जाता है, लेकिन ये गाजर को मुंह में स्टोर रखना जारी रखता है.