Saap Nevla Ki Ladai: सांप और नेवले के दुश्मनी के कई किस्से आपने सुने होंगे. सांप और नेवले अक्सर एक दूसरे लड़ाई झगड़ा करते नजर आते हैं. एक ऐसा ही सांप नेवले की लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बीच सड़क सांप को देख नेवला झपट पड़ता है और दोनों के बीच जमकर लड़ाई छिड़ जाती है.