ऑफिस में निकल आया था विकराल सांप, महिला ने लोहे की छड़ से सांप को किया कंट्रोल
Nov 08, 2022, 17:25 PM IST
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला कर्मचारी लोहे की एक छड़ से खूंखार सांप को पकड़ लेती है. इस दौरान सांप अपना खूंखार फन फैलाता है। यह दृश्य देखने में ही बहुत भयावह लग रहा है. अगर कोई और होता तो सांप को तुरंत वहीं पर छोड़कर भाग जाता. दूसरी तरफ महिला कर्मचारी किसी खिलौने की तरह सांप के साथ खेलती नजर आ रही है.