Snake Video Viral: पंजाबी गाने को सुन खुद को नहीं रोक पाई नागिन, एक-एक बीट पकड़कर किया शानदार डांस
Snake Dance Video Viral: सपेरे की बीन पर लोगों का नागिन डांस तो आपने खूब देखा होगा लेकिन क्या आपने पंजाबी गाने पर किसी नागिन का डांस देखा है? अगर नहीं तो ये देखिए इस वीडियो में, जहां ये सांप पंजाबी गाने के एक-एक बीट पर डांस मूव्स दिखाए हैं. ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.