Viral Snake Video : लड़के के घुंघराले बालों में जा फंसा सांप, आगे जो हुआ होश उड़ा देगा!
आपने इंटरनेट पर सांपों से जुड़े से कई वीडियो देख होंगे, जिनमें कुछ यकीनन हालत खराब कर देने वाले होते हैं. अक्सर गर्मी के मौसम में सांप गाड़ियों या फिर छोटी जगहों में घुसकर बैठ जाते हैं.लेकिन क्या हो जब सांप किसी शख्स के बालों में फंस जाए. ऐसा ही एक मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों के होश उड़ा रहा है, जिसे देखकर लोग हैरत में है. सांप के इस वायरल वीडियो में आगे क्या हुआ वो आप खुद ही देख लीजिए.