Snake Mongoose Fight Viral Video: बीच सड़क सांप और नेवला के बीच छिड़ा ऐसा महायुद्ध, देखते रह गए लोग
Saanp Nevla Ki Ladai Video: सांप और नेवला एक दूसरे के जानी दुश्मन हैं ये तो सबको पता है. सांप नेवला की लड़ाई का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें बीच सड़क बैठे एक सांप के पास नेवला आ जाता है और दोनों के बीच जमकर लड़ाई होती है. सांप नेवले की इस लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.