सांप ने दिखाया स्टंट, अचानक से बिना सहारे खड़ा हो गया किंग कोबरा
Feb 28, 2023, 10:45 AM IST
King Cobra Viral Video: फिल्मी सितारों से लेकर आम लोगों के स्टंट तो आपने बहुत देखे होंगे लेकिन अब आप देखिए किंग कोबरा सांप का स्टंट अक्सर जंगली जीवों के वीडियो शेयर करने वाले IFS ऑफिस सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर पर फिर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक किंग कोबरा अचानक खड़ा हो जाता है वो भई आदमी के सिर की ऊंचाई तक. हालांकि सुशांत नंदा ने कैप्शन में लिखा है कि ज्यादातर किंग कोबरा ऐसा करने में सक्षम होते हैं.