पुलिस कभी भी- कहीं भी - किसी भी कारण के से काट सकती है आपका `चालान`, बच कर रहना ही है समझदारी
Jun 10, 2022, 13:15 PM IST
सर्दी के मौसम में एक लड़का अपने दोस्तों के साथ मस्ती करने रूस के सड़कों पर निकला था. क्रिसमस के महीने में चमकती सड़कों पर लगी बर्फ पे कार से रस्सी बांधकर स्केट बोर्डिंग कर रहे लड़के और कार में बैठे उसके दोस्तों को वहा की ट्रैफिक पुलिस ने इसी बात के लिए पकड़ लिया.