सर्दी में घूमने वालों का बुलावा आ गया है, Kashmir-Himachal में हुई बर्फबारी देख कर लोगे बैग पैक!
धरती का स्वर्ग कश्मीर ठंड के मौसम में और भी खूबसूरत हो जाता है. बर्फबारी के बाद यहां का नजारा देखते बनता है. अगर आप घूमने के शौकीन है और बर्फ देखना आपको पसंद है तो आप जल्दी से अपन बैग पैक कर सकते हैं. और कश्मीर में हुई बर्फबारी का खूबसूरत नजारा देखने जा सकते हैं.