Manali Snowfall: मनाली के मॉल रोड में बर्फबारी, रुई नुमा बर्फ में खेलते दिखे पर्यटक
Manali Snowfall: मनाली घूमने जा रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. बुधवार की सुबह मनाली के मॉल रोड से बर्फबारी का वीडियो सामने आया है. बता दे की मनाली के मॉल रोड पर सुबह-सुबह रुई नुमा बर्फबारी शुरू हो गई, जिसमें पर्यटक जमकर एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. देखी वीडियो.