Bihar: बिहार शरीफ शहर में आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए निकाली गई सद्भावना मार्च
Apr 05, 2023, 20:30 PM IST
Bihar: बिहारशरीफ में हुए तनाव के चार दिन बाद आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए शहर में सद्भावना मार्च निकाला गया। इस सद्भावना मार्च से शांति, प्रेम और भाईचारा का माहौल है यह संदेश देने का काम किया गया.