बेटे के सरप्राइज से इमोशनल हुए पापा, सरप्राइस में दी ड्रीम बाइक
Dec 13, 2022, 08:50 AM IST
वीडियो में जैसे ही बेटा, अपने पिता को एक नई बाइक सरप्राइज में देता है, तो वो बहुत खुश हो जाते हैं और काफी इमोशनल होते हुए, वीडियो में नजर आते हैं. पिता के रिएक्शन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.