जानें Sonu Nigam ने क्यों धोए Asha Bhosle के पैर, देखते रह गे Mohan Bhagwat
भारतीय मशहूर गायक Sonu Nigam का सोशल मीडिया पर एक Video Viral हो रहा है. इस वीडियो में Sonu Nigam भारत की लिविंग लीजेंड Asha Bhosle के पैर धो रहे हैं. दरअसल, देश की मशहूर गायिका आशा भोसले की बायोग्राफी ‘स्वरस्वामिनी आशा' लॉन्च की गई. इस बुक लॉन्चिंग के दौरान ही सोनू निगम ने आशा भोसले के पैर धोते और उनका सम्मान किया है.