Sonu Sood ने दिया Bihar के Amarjeet को गाने का Offer, Song Viral होने पर चमकी किस्मत
Mar 04, 2023, 10:40 AM IST
गाना गाकर सोशल मीडिया (Socia Media) पर छाने वाले अमरजीत जयकर (Amarjeet Jaikar) ने अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) का दिल जीत लिया है. इसके बाद अमरीजत को ना सिर्फ सोनू सूद से मिलने का मौका मिला बल्कि सोनू सूद ने अमरजीत को गाने का ऑफर भी दे डाला है. देखिए अमरजीत की कहानी.