पत्नी Disha Parmar के बेबी बंप पर Rahul ने किया किस, Video को फैंस ने कहा Cute!
Sep 12, 2023, 18:07 PM IST
दिशा (Disha Parmar)और राहुल (Rahul Vaidya) का एक Video सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। बता दें कि यह वीडियो एडिट किया गया है, लेकिन यह इतना खूबसूरत एडिट है कि फैन्स वीडियो की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं।