Lok Sabha Election 2024: अब मन की बात नहीं चलेगी अब संविधान की बात होगी - Akhilesh Yadav
May 23, 2024, 18:40 PM IST
लोकसभा चुनाव पर बात करते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख और कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार अखिलेश यादव ने कहा, "जो लोग 400 पार का नारा दे रहे थे वे आज जनता का गुस्सा देखकर 400 पार का नारा नहीं दे पा रहे...देश के प्रधान सांसद क्योटो भी हारने जा रहे हैं क्योंकि उनके अपने ही उनके साथ नहीं हैं...अब मन की बात नहीं चलेगी अब संविधान की बात होगी।"