किम जोंग उन ने दुनिया से किया सबसे बड़ा धोखा?
Aug 06, 2018, 00:05 AM IST
किम जोंग के खुफिया ठिकाने पर शाम ढलते ही बारूद उतरने लगता है, रात होने ही किम के गुलाम परमाणु हथियार बनाने के काम पर लग जाते हैं, किम जोंग की मिसाइल फैक्ट्री में दुनिया की बर्बादी का सामान बहुत तेजी से बनाया जा रहा था लेकिन अमेरिका की आसमानी चिड़िया ने किम जोंग को रंगे हाथों पकड़ लिया है, ट्रंप को किम जोंग पर भरोसा नहीं था..इसीलिए दोस्ती और शांति समझौते के नाटक के बाद से ही ट्रंप ने किम के पीछे वो आसमानी चिड़िया छोड़ दी थी