जिन्दगी में कुछ अनोखे वाकये यादगार बन जाते हैं, देखिये ये मजेदार वीडियो
Jun 10, 2022, 14:30 PM IST
एक लड़की अपने दोस्तों के साथ घूमने और पार्टी करने निकली थी. एक लड़के के साथ 'स्टोन - पेपर - सिसर्स' खेलते वक्त सामने वाले को चकमा देने के लिए अपने अपंग हाथ का इस्तमाल करती है. लेकिन सामने वाले लड़के का अपंग हाथ उस लड़की के हैरानी का कारण बन जाता है.