तेज बहाव में स्पीड बोट के साथ जबरदस्त हादसा, वीडियो वायरल
Jul 05, 2022, 15:35 PM IST
दो शख्स नदी में बोटिंग करने निकले थे. तेज रफ्तार में उफनती नदी पर बोट को चलाते वक्त ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ जाता है और दोनों बोट सवार हवा में उछलकर नदी किनारे जमीन पर गिर जाते हैं. बोट ड्राइवर झट से अपने साथी की हालत को तवज्जो देते हुए परिस्थिति को और बिगड़ने से रोकता दिखाई देता है.