दूर निकलने की चाह में दो दोस्त किया ऐसा, हरकत हुई सोशल मीडिया पर वायरल
Jun 23, 2022, 20:05 PM IST
दो शख्स अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने निकले थे. न जाने कैसे नशे में धुत होकर दोनों एक शेड में रखे प्लास्टिक पूल में स्पीड बोट के ऊपर चढकर बैठ जाते हैं. उनके साथ आई उनकी दोस्त, उन लोगों को स्पीड बोट से उतरकर कार में बैठने के लिए कहती दिखाई देती है जिसको दोनों नजरअंदाज कर देते हैं. फिर लड़की उनको वापस चलने के लिए कहते हुए स्पीड बोट को पानी में से बाहर निकालने के कहती है. बस फिर क्या था, नशे में चूर दोनों दोस्त अपनी शराब की बोतल को पानी में फेंक, स्पीड बोट को स्टार्ट करके पूल के बाहर उतार देते हैं.