कार ने मारी वैन और राहगीर को टक्कर, देखिये भयंकर हादसा
Jun 02, 2022, 18:00 PM IST
वैन नियमित रूप से अपने साइड से लेन चेंज करते हुए चौराहे से अपनी दिशा मोड रही होती है. तभी एक तेज रफ्तार कार उस वैन से टकरा कर अड़जसेन्ट लेन में खड़े व्यक्ति को जबरदस्त टक्कर मारते हुए बाउंड्री एलिवेशन से निचे गिर, फिर वन से जा टकराती है.