एयरहोस्टेस के साथ इस एक्ट्रेस का डांस हुआ वायरल
May 30, 2022, 18:36 PM IST
स्पाइसजेट की एयरहोस्टेस और पश्चिम बंगाल की मशहूर एक्ट्रेस मोनामी घोष बंगाली मूवी 'बेलाशुरू' के फेमस गाने 'टापा टिनी' पर मोब डांस करके वहा पर आते-जाते सैलानियों का मन मोह लिया. वीडियो की शुरुआत में स्पाइसजेट की एयरहोस्टेस एक लगेज बैग लेकर आती है और सबका ध्यान अपनी तरफ खींचती हुई दिखाई देती है, जब पर्यटक और कर्मचारियों का ध्यान उस एयरहोस्टेस की तरफ मुड़ जाता है तब एयरहोस्टेस की बाकी टीम एक फ्लैश मोब की तरह एक साथ आकर 'टापा टिनी' गाने पर थिरकने लगते हैं. डांस के बीच में मोनामी घोष स्पाइसजेट की टीम के साथ अंत तक कदम-ताल मिलाती हुईं नजर आती हैं.