वर्कआऊट करती गिलहरी को देखना लगा मज़ेदार, छा गया वर्कआउट वीडियो
Jul 24, 2022, 15:25 PM IST
वीडियो में अमेरिकन गिलहरी की प्रजाति ग्राउंडहॉग कारपेट पर जमकर कसरत करती नज़र आई. उसने अपनी पूरी बॉडी को खूब स्ट्रेच किया. कभी हाथ तो कभी पैरों को दोनों आगे पीछे हर तरफ से स्ट्रेचिंग करके उसने अपनी रात की सारी थकान मिटा कर सुबह-सुबह खुद को तरोताज़ा कर लिया.