प्यास से छटपटाती गिलहरी को पानी पिलाती दिखी महिला, दरियादिली ने जीता दिल
Jun 29, 2022, 19:15 PM IST
विदेशी महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसने रास्ते में एक गिलहरी को देखा तो रुक गई और उसके पास जाकर अपनी पानी की बोतल से उसे पानी पिलाने लगी. गिलहरी ने बिना वक्त गंवाए दोनों हाथों से बोतल को थामा और गट-गटकर पानी पीने लगी.