कुत्ते को गिलहरी ने दिया चकमा, लोगों को पसंद आ रहा मजेदार वीडियो
Jun 15, 2022, 16:30 PM IST
एक जर्मन शेफर्ड, पेड़ के टूटे तने से आ रही गिलहरी के आवाज का पीछा करता हुआ दिखाई दे रहा है. मजेदार बात तो ये है कि जैसे-जैसे कुत्ता घूमते हुए तने का चक्कर लगाता है वैसे-वैसे गिलहरी अपनी जगह बदलते हुए कुत्ते को चकमा देती रहती है.