सृजिता का funny वीडियो वायरल, फैंस अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पा रहे
Feb 24, 2023, 06:05 AM IST
वीडियो में पहले से सृजिता पूछती हैं कि इसमें पावर कितना हैं. उनके इस सवाल के बाद ये लगता है कि वह ड्राइविंग में काफी एक्सपर्ट होंगी. लेकिन चंद सेकेंड बाद वह सभी का भ्रम दूर कर देती हैं. सृजिता एक साथ रेस बढ़ा देती हैं. जिसके बाद वह फुदक-फुदक कर अपने स्कूटर को पैर से रोकती हुई नजर आती हैं.