क्या है `अरागलया` जिसने 17 साल से जमीं राजपक्षे परिवार की नींव हिला दी?
Jul 16, 2022, 23:10 PM IST
आर्थिक और राजनीतिक संकट से घिरे श्रीलंका में पनपा 'अरागलया' आखिर क्या है. राजपक्षे परिवार के वर्चस्व और श्रीलंका की चरमरा चुकी अर्थव्यवस्था के बीच इस अरागलया की कितनी बड़ी भूमिका रही और इसे जन-समर्थन कैसे मिला. ऐसे कई और तमाम पहलुओं को समझने के लिए देखिए ये रिपोर्ट.