Jawan Movie के लिए पागल हुए फैंस! थियेटर्स के बाहर किया जमकर डांस, देखिए वीडियो
Jawan Movie: जवान फिल्म रिलीज होते ही शाहरुख खान के फैन्स सुबह 6 बजे थियेटर्स के जश्न मनाते हुए दिखाई दिए. इस दौरान नाचते और पटाखे फोड़ते हुए दिखे. फिल्म का पहला शो देखने के लिए थियेटर्स के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई. सिर्फ थियेटर के बाहर ही नहीं बल्कि थियेटर के अंदर भी फैंस 'जिंदा बंदा' पर डांस कर रहे थे. उनके वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं.