Kalkaji Temple Video: कालका जी मंदिर में Singer B Praak का भजन सुन झूम रहे थे लोग तभी हुआ ये हादसा
प्रियांशु सिंह Mon, 29 Jan 2024-11:30 am,
Kalkaji Temple Video: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में देर रात जो हादसा हुआ उस हादेस ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. हादसे का वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है. मंदिर परिसर में हादसा उस समय हुआ जब बी प्राक अपनी प्रस्तुति दे रहे थे. वहीं इस मामले में गायक बी प्राक का अब बयान आया है.