Vande Bharat ट्रेन पर पथराव, उपद्रवियों ने फोड़े कोच के गेट के शीशे
Jan 03, 2023, 14:15 PM IST
पश्चिम बंगाल में चार दिन पहले शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर सोमवर को पथराव की घटना सामने आई है. आपको बता दें की मालदा जिले के कुमारगंज के पास यह घटना हुई है. पत्थर लगने से ट्रेन के C-13 कोच के गेट के शीशे में दरार भी आ गई है.