भारी तूफान की वजह से हुई सड़क दुर्घटना, बेकाबू होकर उड़ती दिखी कार
Nov 22, 2022, 09:10 AM IST
वीडियो में आपने देखा कि भारी आंधी-तूफान के बीच, सड़क पर कुछ गाडियां आ-जा रही हैं. एक चलती कार से ये वीडियो रिकॉर्ड किया जा रहा है, तभी अचानक इस कार के सामने से एक दूसरी कार जाते हुए दिखाई देती है जो फ्रेम में आते ही बवंडर में फंसते हुए नजर आती है.