5 KM तक ई-रिक्शे के पीछे दौड़ता रहा कुत्ता, देखिए आगे क्या हुआ?
Jun 30, 2022, 17:25 PM IST
वीडियो में एक आवारा कुत्ता जो गली-मोहल्लों में रहकर अपना जीवन बिताता है, जो मिलता है उससे पेट भर लेता है. वो एक परिवार के ई-रिक्शा के पीछे तब तक दौड़ता रहा है, जब तक उसे परिवार ने अपने रिक्शे में बैठा ना लिया. दरअसल घर खालीकर दूसरी जगह ये परिवार शिफ्ट हो रहा था. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि परिवार ई-रिक्शा में बैठकर जा रहा है और उनका पीछा करता हुए कुत्ता दौड़ रहा है.