Buiscuit Omelette: ये क्या! शख्स ने बिस्किट मिला बना डाला ऑमलेट, लोग बोले `मोये मोये ऑमलेट`
Moye Moye Omelette : सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक स्ट्रीट वेंडर 'मोये मोये' ऑमलेट बनाता नजर आ रहा है. अब आप सोच रहे होंगे ये 'मोये मोये' ऑमलेट क्या है? दरअसल दुकानदार ने ऑमलेट के मिश्रण में पारले जी बिस्किट मिला दिया है जिसे देखने के बाद लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.