अमेरिका के शिकागो में Hyderabad के रहने वाले Student पर हमला, पत्नी ने Modi Govt से मांगी मदद

आसिफ खान Feb 07, 2024, 18:56 PM IST

America के Chicago में जानलेवा हमले का शिकार हुए Indian Student Syed Mazahir Ali की Wife ने अब Modi Govt से मदद की गुहार लगाई है. सैयद मजाहिर की पत्नी सैयदा रुकैया फातिमा रिजवी ने विदेश मंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि सरकार उसके और उसके तीन नाबालिग बच्चों को अमेरिका भेजने का इंतजाम करे. बता दें कि हैदराबाद के रहने वाला सैयद मजाहिर अली शिकागो में इंडियाना वेसलेयान यूनिवर्सिटी से आईटी में मास्टर डिग्री कर रहे हैं. बीती 4 फरवरी को शिकागो में उनके घर के नजदीक तीन हमलावरों ने उनपर हमला कर दिया. घटना के बाद मजाहिर ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर मदद मांगी.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link