महिला का योगा देख रह जाएंगे दंग, एक पैर जमीन पर तो दूसरा हवा में घड़ी की सुई की तरह घुमाया
Nov 02, 2022, 13:40 PM IST
क्या आपने ऐसा योगा देखा है कि महिला का एक पैर जमीन पर और दूसरा घड़ी की सुई की तरह टिक, टिक कर घूम रही हो. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे वह पैरों को धीरे-धीरे नचा रही है. वीडियो देखने के बाद हर कोई हैरान रह जा रहा है.